Close

    छात्रावास और गेस्ट हाउस

    Messवर्तमान में अकादमी में तीन छात्रावास भवन हैं – पुराना छात्रावास, नया छात्रावास और विवाहित छात्रावास, जिनमें क्रमशः 18, 12 और 30 कमरे हैं। ये कमरे टीवी, गीजर, रूम हीटर आदि जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हैं। सभी छात्रावासों की बालकनियाँ मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती हैं और मेहमानों को सुखद वातावरण प्रदान करती हैं।

    अकादमी में विशिष्ट अतिथियों के ठहरने हेतु 5 सुंदर और अत्यंत स्वच्छ सुइट्स हैं। पर्वतीय वातावरण में स्थित ये सभी सुइट्स दो शयनकक्ष, एक बैठक कक्ष और रसोई से युक्त हैं, जो शांति और पूर्ण गोपनीयता प्रदान करते हैं।

    अकादमी का सभागार राज्य सरकारों, भारत सरकार, सांविधिक संस्थाओं, सांविधिक इकाइयों, राज्य के विश्वविद्यालयों तथा राज्य द्वारा संचालित अकादमियों द्वारा शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु उपयोग में लाया जा सकता है।

    अकादमी अथवा उसके निकटवर्ती स्थानों के भ्रमण के दौरान भारत के सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश अतिथि गृह की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

    छात्रावास एवं अतिथि गृह की सुविधा के आवंटन के संबंध में विवरण हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें (PDF 278 KB)