इंटर्नशिप
विधिक अध्ययन को बढ़ावा देने के उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए, अकादमी विधि संस्थानों के विधि छात्रों से इंटर्नशिप के लिए सीमित संख्या में आवेदन स्वीकार कर सकती है, ताकि वे अकादमी पुस्तकालय में पठन सुविधा का उपयोग कर सकें तथा संबंधित विधि संस्थान द्वारा निर्धारित नियमों एवं शर्तों पर परियोजना कार्य कर सकें।
उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी (उजाला) के साथ इंटर्नशिप (PDF 640 KB)